नरसिंहपुर: 300 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन पर निगरानी रखेंगे अधिकारी, पूरी क्षमता से होगी फिलिंग

0

नरसिंहपुर। जिले की गाडरवारा तहसील स्थित मेसर्स ऋषि एयर प्रोड्क्टस ऑक्सीजन निर्माण क्षमता 300 सिलेंडर प्रतिदिन के उत्पादन यूनिट से पूरी क्षमता ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी शासन को भेजी जाएगी। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के पालन में कलेक्टर के आदेश पर एडीएम मनोज ठाकुर ने जानकारी भेजने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही ऑक्सीजन निर्माण, फिलिंग एवं वितरण की निगरानी करने भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
एडीएम श्री ठाकुर ने जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक नवीन कुशवाहा और उप महाप्रबंधक मेघा पाठक को नोडल अधिकारी बनाया है। उक्त ऑक्सीजन निर्माण, फिलिंग, वितरण यूनिट पर पूरी क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन हो सके। इसकी निगरानी करने नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल की ड्यूटी प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक और दिव्यांशु नामदेव की रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक ड्यूटी रहेगी।
बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध कराने नोडल नियुक्त: जिला चिकित्सालय में संक्रमण से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने, बेड व ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए जाने व मॉनीटरिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को कलेक्टर के आदेश पर एडीएम मनोज ठाकुर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री शाह कोविड गाइड लाइन और शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टरों से समन्वय कर सौंपे गए कार्य करेंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री शाह का मोबाइल नंबर 9425646520 है।
शव वाहनों को कराया जाए सैनिटाइज: जिले के सभी निकायो के सीएमओ को एडीएम ने निर्देश दिए है कि वह संक्रमण से बचाव के लिए शव वाहन के उपयोग में सावधानी बरतें। यदि कोविड संक्रमित अथवा संदिग्ध मरीज के शव को शव वाहन से ले जाने के बाद यदि सामान्य अथवा प्राकृतिक मृत्यु के शव को ले जाना हो तो पहले वाहन को सैनिटाइज किया जाए। मृतक के स्वजनों को शव वाहन के पास बैठने से मना किया जाए। इन निर्देशों पर तत्काल कार्रवाई करने कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat