नरसिंहपुर: कान फूंककर लाए थे प्रभारी मंत्री को, सांसद-विधायक ने बयां कर दी सच्चाई
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। जिले मंे प्रभारी मंत्री का दौरा व्यवस्थाओं के दुरुस्तीकरण को लेकर प्रयासों से अधिक उनके समक्ष अपनी-अपनी पैठ बनाने को लेकर ज्यादा चर्चित रहा। इसका नजारा जिला अस्पताल में देखने को मिला। सर्किट हाउस से मीडियाकर्मियों से मुलाकात के बाद जब प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव जिला अस्पताल पहुंचे तो यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तरह-तरह के सवाल वहां मौजूद अधिकारियों से पूछे। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से भी जवाब-तलब किया। कुछ मामलों में मंत्रीजी ने सिविल सर्जन को फटकार तक लगाई। हालांकि यहां मौजूद सांसद राव उदय प्रताप सिंह व विधायक जालम सिंह पटेल ने जब मंत्रीजी को बताया कि सिविल सर्जन समेत यहां का समूचा स्वास्थ्य अमला दिन-रात मेहनत कर रहा है। चौबीस घंटे वे मरीजों को अटैंड कर रहे हैं तो मंत्रीजी का गुस्सा शांत हुआ। यद्यपि वे इन सिफारिशों पर ये भी कहना नहीं चूके कि काम करने वाले अधिकारियों को प्रजेंटेशन करना नहीं आता है। वहीं खबरलाइव 24 को मिली जानकारी के अनुसार कतिपय भाजपा नेता अपनी पैठ जमाने के लिए प्रभारी मंत्री के कान में तरह-तरह की बातें फूंककर उन्हें यहां लाए थे। उनका लक्ष्य एक तीर से कई निशाने साधने का था। हालांकि उनकी ये बदकिस्मती रही कि सांसद-विधायक के सुर मिल गए और उन्होंने जिला अस्पताल में काम कर रहे स्वास्थ्य सेवकों, डॉक्टरों व व्यवस्थापकों की प्रशंसा कर दी। जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान श्री भार्गव ने कोविड- 19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री भार्गव ने सैंपलिंग बढ़ाने के बारे में सिविल सर्जन व चिकित्सकों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कोई आवश्यकता या कोई समस्या आने पर अवगत करायें, उनका निराकरण सुनिश्चित किया जावेगा। सिविल सर्जन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में 50 बिस्तर और बढ़ाए गए हैं।