नरसिंहपुर। खनिज विभाग द्वारा जब्त की गई 6193 घनमीटर रेत राजसात कर दी जाएगी, इसके लिए दावा-आपत्ति पेश करने संबंधितों को 15 दिन का समय दिया गया है। प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम जमुनिया में प.ह.नं 27 खसरा नंबर 299/1 क रकबा की शासकीय भूमि के 1.518 हेक्टेयर में 24 फरवरी को 6192 घनमीटर रेत खनिज का लावारिस रूप में अवैध भंडरण पाया गया। जब्तशुदा रेत खनिज शासन के पक्ष में राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। जब्तशुदा रेत यदि किसी भी संस्था, कंपनी, ठेकेदार, व्यक्ति की हो तो 15 दिवस के अवसर कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा में दावा- आपत्ति प्रस्तुत करें, अन्यथा इस रेत को राजसात मानी जाएगी।