नरसिंहपुर: राहत की बात ये कि करेली व गाडरवारा में फिर शुरू होंगे दो कोविड केयर सेंटर

0

नरसिंहपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए करेली के बालक छात्रावास एवं गाडरवारा में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में 50-50 बिस्तर की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर फिर शुरू होगा। इन दोनों कोविड केयर सेंटर सीसीसी को क्रियाशील करने के लिए मानव संसाधन की अस्थाई रूप से रखने की स्वीकृति मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र छवि भारद्वाज ने दी है। इन दोनों कोविड केयर सेंटरों में एक-एक आयुष चिकित्सक, तीन-तीन स्टाफ नर्स और तीन-तीन सपोर्ट स्टाफ को अस्थायी रूप से रखने की स्वीकृति 31 मई तक के लिए प्रदान की गई है।
जिला चिकित्सालय में 60 लोगों को लगा कोविड का टीका: जिला चिकित्सालय के आईपीपी 6 कक्ष में शुक्रवार को 60 लोगों को कोविड का टीका लगा। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 9 बुजुर्गों को प्रथम डोज व 28 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमें 16 लोगों को प्रथम व 4 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया। इसके साथ ही 2 फ्रंट लाइन वर्कर्स को द्वितीय डोज और स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को द्वितीय डोज लगाया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। वहीं एडीएम मनोज ठाकुर एवं सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव ने जिला चिकित्सालय में बने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।
डोभी में सैनिटाइजर का छिड़काव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम डोभी में तेंदूखेड़ा नगर परिषद द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर मशीन से सैनिटाइजर का छिड़काव शुक्रवार को किया गया। एसडीएम जीसी डेहरिया ने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए डोभी में सैनिटाइजर का छिड़काव चरणबद्ध तरीके से कराने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। आगामी दिनों में प्रतिदिन छिड़काव किया जाएगा।
एसडीएम ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे संक्रमण की रोकथाम के लिए अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क का उपयोग जरूर करें। समय-समय पर हाथो को साबुन-पानी अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें। आपस में दो गज की दूरी बनाएं रखें। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat