नरसिंहपुर: कलेक्टर जब तक बीमार तब तक के लिए भरत यादव को प्रभार, ठीक होते ही वेदप्रकाश संभालेंगे कुर्सी

0

नरसिंहपुर। कलेक्टर वेदप्रकाश की अचानक तबीयत बिगड़ने, फिर उन्हें जबलपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद दूसरे दिन ही जिले में शासन ने प्रभारी के रूप में आयुक्त मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल भरत यादव की प्रभारी कलेक्टर के रूप में नियुक्ति कर दी। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव कार्मिक फजल मोहम्मद ने मंगलवार दोपहर इस आशय का आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2009 बैच के वेदप्रकाश अस्वस्थ हैं। इस कारण नरसिंहपुर कलेक्टर का प्रभारी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008 बैच के भरत यादव को दिया गया है। श्री यादव तब तक जिले में प्रभारी कलेक्टर रहेंगे, जब कि वेदप्रकाश स्वस्थ नहीं हो जाते। उनके स्वस्थ होते ही श्री यादव को प्रभारी कलेक्टर पद से मुक्त कर दिया जाएगा। इसी तरह शाम को आए एक अन्य आदेश में भी संयुक्त कलेक्टर के रूप मंे प्रमोद सेनगुप्ता की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन के अवर सचिव कार्मिक एसके सेंद्र द्वारा जारी आदेश में नागरिक आपूर्ति निगम जबलपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत प्रमोद सेनगुप्ता को तत्काल पदमुक्त करते हुए जिले में आमद देने के निर्देश जारी किए गए। बताया गया है कि दोनों नवनियुक्त अधिकारियों ने मंगलवार देर रात जिले में आमद देकर अपना-अपना पदभार ग्रहण कर लिया। विदित हो कि सोशल मीडिया पर इस तरह का भ्रम व्याप्त है कि कलेक्टर वेदप्रकाश को हटा दिया है, उनके स्थान पर पूर्व में जबलपुर कलेक्टर रहे भरत यादव को नया कलेक्टर बनाया गया है। हालांकि ये बात पूरी तरह से गलत है। शासन से आए आदेश में साफ कहा गया है कि वेदप्रकाश स्वस्थ होते ही अपना पदभार भरत यादव से लेकर उन्हें पदमुक्त करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat