नरसिंहपुर : जिले को मिली पांच आरओबी की सौगात, बजट में प्रस्ताव
नरसिंहपुर/करेली। केंद्र् सरकार के आम बजट में इस बार जिले को पांच रेल ओवरब्रिज (आरओबी) की सौगात मिली है। ये जानकारी विधानसभा सत्र में शामिल हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने दी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा पेश बजट में जिले के अंतर्गत रेल किमी 858/0-1 लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 257(गाडरवारा के पास) पर 27050 लाख की लागत से 686 मीटर, करकबेल-श्रीधाम मार्ग रेलवे किमी 934/7-8 लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 292 (श्रीधाम के पास) पर 25.94 लाख की लागत से 636 मीटर, रेल किमी 847/6-7 में लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 251 (सालीचौका के पास) पर 25094 लाख की लागत से 636 मीटर लंबाई का रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव किया गया है। इसी तरह नरसिंहपुर के पास रेल किमी 906/7-8 लेवल क्रॉसिंग 607 मीटर लंबा आरओबी 31.58 लाख और रेल किमी 871/ 7-8 लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 262 (बोहानी के पास) पर 36.40 लाख की लागत से 700 मीटर लंबा आरओबी निर्मित किया जाएगा।