Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: समाजसेवा में अग्रणी मानवता की मिसाल पेश कर रहे आरती-दीपक मानसाता, बांट रहे निशुल्क भोजन

 

नरसिंहपुर। उद्योगपति व समाजसेवी मानसाता परिवार के सदस्य भोजन की थाली पैक करते हुए।

नरसिंहपुर। कोविड महामारी के चलते आई इस भयावह आपदा के दौर में जहां चाहते हुए भी सगे संबंधी अपने अपनों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। इस विकट विपदा के दौर में पीड़ित मानवता की सेवा का बीड़ा उठाया है नगर के समाजसेवी आरती-दीपक मानसाता ने। यह मानसाता दंपती उन लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं जो इस महामारी के शिकार हैं, जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, कोविड पॉजिटिव हैं या होम क्वारंटीन हैं।

नरसिंहपुर। उद्योगपति व समाजसेवी मानसाता परिवार के सदस्य भोजन की थाली पैक करते हुए।

आरती दीपक मानसाता ने सामाजिक सरोकार के तहत कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटीन परिवार को शुद्ध सात्विक घर का बना भोजन सिर्फ एक फोन पर उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। नरसिंहपुर शहर के किसी भी घर तक दोपहर 1.00 बजे से भोजन पहुंचाने का सिलसिला शुरू होता है जो शाम 7.00 बजे तक चलता है। आरती दीपक मानसाता द्वारा खुद का मोबाइल नंबर 9425912345 जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन करके दोपहर के भोजन के लिए सुबह 10 बजे तक एवं शाम के भोजन के लिए दोपहर 3 बजे तक बुकिंग कराई जा सकती है। सेवाभावी मानसाता दम्पत्ति द्वारा खुद की मौजूदगी में सुद्ध सात्विक भोजन बनवाया जाता है जिसको बाकायदा अच्छी पैकिंग करवाकर डिब्बों में रखवाया जाता है एवं जरूरतमंदो के घर तक भिजवाया जाता है। दंपती द्वारा अपील की गई है कि नरसिंहपुर शहर में आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हों तो उपरोक्त मोबाइल नंबर पर आरती-दीपक मानसाता को सुचित करें ताकि उनको यह निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जा सके।