नरसिंहपुर। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक,राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल चौरसिया का 84 वर्ष की आयु में अस्वस्थता के चलते गत दिवस निधन हो गया। उनकी अंत्येष्ठि नकटुआ स्थित मुक्तीधाम में सपन्न हुयी।स्मरण रहे कि स्व.चौरसिया राजनैतिक ओर सामाजिक रूप से अपनी क्षमताओं की सक्रिय छाप समाज जीवन में छोड़ गयें हैं। उनकी सामाजिक सूझबूझ की बानगी यह है कि स्थानीय नकटुआ मुक्तिधाम में लकड़ी उपलब्ध कराने के लिये सन 2012 में उन्होंने एक लाख रूपये नरसिंह लोक कल्याण एवं मुक्ति धाम सेवा समिति को राशि दान दी थी। उनकी प्रेरणा से विस्सो बाई ने भी उसी समय इक्कीस हजार रूपये की राशि दान दी।इतना ही नहीं उन्होंने सन 2020 में समिति को चालीस हजार रूपये की राशि ओर दान दी। उन्होंने कई बार विधान सभा ओर लोकसभा का चुना निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ा था। अपने पान व्यवसाव में कम मुनाफा में वे पान लगाकर बेचा करते थे। उनकी पान दुकान आज भी पूरे जिले में कम राशि के पान वाले की पहचान रखती है। उनके निधन से नगर ने सामाजिक ओर समर्पित कार्यकत्र्ता खो दिया। नरसिंह लोक कल्याण एवं मुक्तिधाम सेवा समिति ने उनके निधन को अर्पूणीय क्षति बताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में समिति के सरदार सिंह,राधेश्याम नेमा,सुनील कोठारी,अध्यक्ष किशन गुप्ता,उपाध्यक्ष एड.अरूण गुप्ता,सचिव छूटटू महाराज,कोषाध्यक्ष,गनेश विश्वास,सह कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन,इंजी.संजय नेमा,बीडी सोनी अजय मालवीय एवं संयुक्त सचिव संजय जैन पत्रकार आदि प्रमुख है।