नरसिंहपुर: आक्सीजन, जीवनरक्षक दवाओं पर न फैलाएं अफवाह, वरना होगी धारा 188 की कार्रवाई 

0
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण अपने विकराल रूप में प्रसारित हो रहा है। वर्तमान में एक्टिस केसों की संख्या बढ़कर एक हजार के आसपास हो गई है। वहीं सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगह आक्सीजनयुक्त बिस्तरों पर कोविड के मरीजों का इलाज जारी है। हालांकि सोशल मीडिया पर कभी आक्सीजन की कमी तो कभी रेमडेसिविर व अन्य जीवनरक्षक दवाओं को लेकर डाली जाने वाली पोस्टों को लेकर जिला प्रशासन अब गंभीर हो गया है। नवागत कलेक्टर भरत यादव ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अफवाहें होने पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की जाएगी। खबरलाइव 24 से बात करते हुए श्री यादव ने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे व्यवस्था बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों व प्रशासन का सहयोग करें। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो भी कमी है उसे शासन स्तर पर पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आक्सीजन की सतत आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने उन लोगों को सावधान किया जो बिना किसी पड़ताल के अफवाह फैला देते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी खबर या सूचना को प्रसारित करने के पूर्व उसकी पुष्टि सक्षम अधिकारी से जरूर कर लें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat