नरसिंहपुर: घबराहट न हो इसके लिए जिला अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर्स बताएंगे-बजने वाला है अलार्म

0

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल के आक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड में आक्सीजन सिलेंडर को बदलने के दौरान बजने वाले अलार्म को लेकर मरीज व उनके स्वजन अपने-अपने मन से धारणाएं बना लेते हैं। जिसके चलते मरीजों में घबराहट की स्थिति निर्मित हो जाती है। मंगलवार को इसी अलार्म की वजह से मरीजों व उनके परिजनों ने हंगामा कर दिया था, जिसे शांत करने पुलिसबल को बुलाना पड़ा था। हालांकि इस तरह की अप्रिय स्थिति दोबारा निर्मित न हो, इसके लिए नवागत प्रभारी कलेक्टर भरत यादव ने विशेष पहल की है। उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि जब भी आक्सीजन सिलेंडर बदलना हो इसके पूर्व ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को बता दिया जाए कि अलार्म बजने वाला है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। विदित हो कि जब अस्पताल में जब भी आक्सीजन सिलेंडर बदला जाता है तो अलार्म सिस्टम ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है। हालांकि अलार्म बजने के दौरान भी पाइपलाइनों में एक चौथाई गैस मौजूद रहती है। सिस्टम में सिलेंडर इंस्टाल होने के बाद अपने आप ही अलार्म बंद हो जाता है। इस बात ये मरीज व उनके परिजन अमूमन अंजान हैं। हालांकि पहले भी अलार्म बजते रहे हैं लेकिन मंगलवार को जिस तरह से मरीजों के परिजन हंगामे पर उतारू हुए वह जिला अस्पताल में पहली घटना थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat