नरसिंहपुर। जिले के कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई, मेडिकल सामग्री, पानी, भोजन आदि के पर्याप्त इंतजाम हो। कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक से उन्हीं व्यक्ति को रेफर करें जिन्हें रेफर करने की आवश्यकता है। होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों का लगातार स्वयं फालोअप भी करें। साथ ही कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से भी ऐसा किया जाए। आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर के बाहर चस्पा पोस्टर, स्टीकर, फ्लैक्स में तिथि का भी उल्लेख किया जाए।
यह बात बुधवार को कलेक्टर भरत यादव ने वीसी के माध्यम से जिले के अधिकारियों से संवाद करते हुए कही। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि ब्लाक स्तर से आज तक जिला अस्पताल रेफर किए गए मरीजों की जानकारी दी जाए। वीसी बैठक में उन्होंने जिले में कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक कोविड-19 टेस्ट, कोविड टीकाकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता आदि पर चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए। वीसी में सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ जुड़े रहे।
टीम वर्क से रोकें संक्रमण: कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकना चुनौती है। इसे टीम वर्क के साथ करना आवश्यक है। सभी एसडीएम, सीईओ सीएमओ, एसडीओपी सहित जिला प्रशासन के अमले के साथ मिलकर सांमजस्य स्थापित कर कार्य करें। हरिद्वार कुंभ मेले से आए लोगों को स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, स्कूल आदि में क्वारंटाइन कराया जाए। कोविड टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर बनाया जाए। जिन फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स को द्वितीय डोज नहीं हुआ है वह 25 अप्रैल तक वैक्सीन लगवा लें। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सिविल अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित करवाने की तैयारी करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन को दिए। आयुष विभाग द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के यहां काढ़ा भी वितरित किया जाए। साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का दुरूपयोग न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं करेगा उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एडीएम मनोज ठाकुर, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव सहित अन्य शामिल रहे।