नरसिंहपुर। पुराने जमीन संबंधी विवाद में गाली-गलौंच करते हुए ग्राम चामचौन के सरपंच कैलाश गुर्जर को पत्थर मारकर घायल करने वाले तीन आरोपितों को पलोहाबड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल सरपंच को आंख के पास गहरी चोट है जिसका इलाज चल रहा है। मामले में बीते एक मार्च को शिकायत दर्ज कराई गई थी। पलोहाबड़ा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम चामचौन के सरपंच कैलाश गुर्जर द्वारा किसी व्यक्ति से जमीन खरीदने के लिए बात की जा रही थ्ाी। जिसकी जानकारी लगने पर गांव के ही हरप्रसाद गुर्जर और उसके बेटे राजकुमार उर्फ राजू व देवेंद्र गुर्जर ने कैलाश से विवाद किया। आरोपितों का कहना था कि जो जमीन कैलाश खरीदने का मन बना रहा है वह उनके पूर्वजों की है और वह कैसे उक्त जमीन को खरीद सकता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत होना था लेकिन इसी दौरान सरपंच के घर के सामने विवाद हो गया जिसमें राजकुमार उर्फ राजू ने पत्थर उठाकर सरपंच को मार दिया जिससे वह जख्मी हो गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम किया था जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल कराया गया।