Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सरकार से आशा छोड़कर इलाज के संसाधनों की कमी पूरी करने आगे आने लगे समाजसेवी

नरसिंहपुर। जिले में कोविड-19 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के एवज में इलाज के संसाधन कम पड़ने लगे हैं। वहीं सरकार द्वारा लगातार मांग के बावजूद ध्यान न देने के कारण अब लोग भी उससे आशाएं छोड़ने लगे हैं। ऐसी परिस्थिति में जिले के हालात न बिगड़ें और सकारात्मक माहौल भी बना रहे, इसे देखते हुए जिले के समाजसेवी, कर्मचारी आदि व्यक्तिगत और संस्थागत रूप से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। अस्पतालों में बिस्तर, आक्सीजन सिलिंडर का दान करने समेत कोविड मरीजों को भर्ती करने निजी स्तर पर भवन भी दे रहे हैं। ये समाजसेवी कोरोना से लड़ रहे मरीजों और इनका इलाज कर रहे लोगों को प्रोत्साहन देने सकारात्मक माहौल तैयार कर रहे हैं।

100 बिस्तर वाले कोविड केयर के लिए दिया निरंकारी भवन
एनएच 44 पर स्थित दूल्हादेव महाराज मंदिर के पास संत निरंकारी भवन के संचालकों ने कोविड के बिस्तरों की कमी को देखते हुए अपने भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया। प्रस्ताव पाकर उत्साहित कलेक्टर भरत यादव, एसपी विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे व जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने बुधवार रात उक्त भवन का निरीक्षण किया। निरंकारी भवन को अधिकारियों ने कोविड केयर सेंटर के लिए उपयुक्त पाया। यहां पर जल्द ही 100 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी।


पूर्व विधायक ने धार्मिक स्थलों में रखवाए सैनिटाइजर
कोविडकाल के दौरान सेवा गतिविधि के अंतर्गत नरसिंहपुर के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल भी सक्रिय हैं। दो दिन पूर्व ही इन्होंने जिला अस्पताल में शुद्ध आरओ पानी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया था। हाट डिस्पेंसर भी उपलब्ध कराया था। समय-समय पर ये आक्सीजन सिलिंडर भी दान करते रहे हैं। गुरुवार को इनकी टीम ने करेली के धार्मिक स्थलोंममें सैनिटाइजर स्टैंड रखवाया। करेली के राममंदिर, हर्रई माता मंदिर, गुरुद्वारा व मस्जिद में उपलब्ध कराए गए सामान का मुख्य उद्देश्य आगंतुकों को सैनिटाइज करना है, ताकि वे संक्रमणमुक्त रह सकें।
साईंखेड़ा कोविड केयर में दी गर्म-ठंडे पानी की मशीन
गुरुवार को कोविड केयर सेंटर साईंखेड़ा में अध्यापक संयुक्त मोर्चा के सदस्य प्राथमिक शिक्षक भानु राजपूत एवं सुनील श्रीवास ने बीएमओ डॉ. जगदीश वर्मा, डॉ. राजेश चौकसे एवं उनके स्टाफ़ को जिले के शिक्षको द्वारा एकत्रित राशि से गर्म ठंडे पानी की मशीन एवं पानी भरने के लिए दो बैरल सौंपे। इस अवसर पर श्री राजपूत ने बताया की कोरोना महामारी के चलते हम सभी जिले के शिक्षकांे ने अध्यापक संयुक्त मोर्चा के मनीष कटारे, राकेश दुबे एवं आशीष नामदेव के प्रयासांे से इंटरनेट मीडिया पर मुहिम चलाकर लगभग 1 लाख 80 हजार से अधिक राशि एकत्रित की थी। इससे जिले के सभी कोविड केयर सेंटरों पर गर्म ठंडे पानी की मशीनें भेंट की है। सहयोग राशि के एकत्रीकरण में नगेंद्र त्रिपाठी, मधुसूदन पटैल,सुरेन्द्र पटेल, मनीष शंकर तिवारी, प्रभात रूसिया, ब्रजेश चौकसे आदि का सहयोग मिला।
घर पर इलाजरत मरीजों को उपलब्ध करा रहे कंसेंट्रेटर
कोरोनाकाल में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विवेक बाल बिहार संस्था द्वारा विशेष पहल की है। संस्था ने ऐसे कोरोना मरीज जिन्हें घर पर आक्सीजन लग रही है, उनके लिए कंसेंट्रेटर मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की है। इसके लिए संस्था ने तीन मशीनें मंगवाई हैं, जो अत्याधिक जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में संस्था अध्यक्ष केदार गुप्ता, सचिव गिरीश जायसवाल, विनय तेलंग, राजेश बजाज, कंवरलाल ओसवाल, सरदार सिंह व सुमित जयसवाल ने बताया कि उक्त  मशीन को जरूरतमंद व्यक्ति हरिहर टाकीज के नीचे संचालित महिंद्रा शोरूम पर अपना आधार कार्ड की फोटोकॉपी, मोबाइल नंबर देकर प्राप्त कर सकता है।


बुजुर्गों को टीका लगवाने उपलब्ध करा रहे निजी वाहन
जिले में गुरुवार को जिले की 73 स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण किया गया। इस दौरान कोविड- 19 की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसमें 45 से अधिक उम्र वालों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। लोगों को प्रेरित करने और संस्थानों में लाने व ले जाने के लिए प्रस्फुटन समितियां, कोरोना वालेंटियर्स और स्वयं सेवी संस्थायें आगे आकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं वे स्वयं के वाहनों से वृद्धजनों को लाने- ले जाने का कार्य भी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से जिले में चलाए जा रहे ‘मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान के अंतर्गत बहुत ही उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवकों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है। ये कोरोना वालेंटियर्स, स्वयंसेवक इस अभियान में समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के करेली विकासखंड के ग्राम नयाखेड़ा- बासादेही में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में कोविड- 19 की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नयाखेड़ा के कमलेश कौरव, सुदीप कौरव, सत्यप्रकाश तिहैया, हरिओम कौरव सहित अन्य सदस्यों द्वारा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घर- घर जाकर समझाइश दी जा रही है। वे जरूरतमंदों को टीकाकरण केंद्र तक लाने में सहयोग कर रहे हैं। वे अपने वाहनों से भी लोगों को टीकाकरण केंद्र तक ले जा रहे हैं। इस समिति के अध्यक्ष सुदीप कौरव द्वारा निजी वाहन से वृद्धजनों को टीकाकरण केंद्र तक लाने की सुविधा मुहैया कराई गई है। समिति के सदस्यों द्वारा लोगों को टीकाकरण केंद्र पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने, मास्क लगाने और हाथों को सैनिटाइज करने की समझाइश दी जा रही है। वे केंद्र पर लोगों के बैठने की सुचारू व्यवस्था बनाने में सहायता कर रहे हैं।