नरसिंहपुर। कोविडकाल के दौरान जिले में ये पहला अवसर है जब एक दिन में एक साथ 381 मरीज स्वस्थ हुए हों। ये राहत भरे आंकड़े 21 अप्रेल देर शाम तक के हैं। जिले में 21 अप्रेल तक 5631 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 90.63 प्रतिशत हो गया है। इससे उम्मीद जागी है कि जिला जल्द ही कोरोना के प्रकोप से बाहर आ जाएगा। उसके अच्छे दिन लौट आएंगे। जिले में 21 अप्रेल को प्राप्त रिपोर्ट में 78 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तथा एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 541 है। जिले में सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 197 और होम आइसोलेशन में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 376 है। गत 24 घंटों में 381 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 41 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक एक लाख 16 हजार 921 सैंपल लिए गए, एक लाख 7 हजार 672 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 6213 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 5631 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद करोना संक्रमण से मुक्त हुए।