नरसिंहपुर: सांसद के प्रयास से जिले के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 110 बिस्तर, मिले 24 लाख
करेली। कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार के लिए जिले की विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 110 ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिस हेतू राज्य सरकार द्वारा 24 लाख की राशि दी गई है। शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे होशंगाबाद सांसद प्रताप सिंह ने जिला कलेक्टर भरत यादव से व्यापक विचार विमर्श, समीक्षा कर आवश्यक संसाधन जुटाए जाने चर्चा की एवं पूर्व में मुख्यमंत्री जी से हुई चर्चा के अनुपालन में जिले में ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाने स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिस अनुसार जिले की विभिन्न शासकीय अस्पतालों में गाडरवारा में 20, करेली में 10, साईंखेड़ा में 20, सालेचौका में 10, रोसरा राजमार्ग में 20, गोटेगांव में 10 और खुरपा में 20 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जाने निर्णय लिया गया, जिसपर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 24 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। सांसद श्री राव ने बताया कि इसमें और राशि कम होने पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति से भी राशि उपलब्ध कराई जावेगी। बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन की समस्या के निराकरण के लिए बीएचईएल भोपाल के मैनेजर से उन्होंने स्वयं बात की है और उनसे जिले के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने आग्रह किया है। इसी दिशा में सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लिए जो ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। उनमें नरसिंहपुर व होशंगाबाद जिले के ऑक्सीजन प्लांट के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिनके 10 दिनों में प्रारंभ किए जाने की संभावना है।
सांसद ने किया शासकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का निरीक्षण
करेली। क्षेत्रीय होशंगाबाद सांसद uday प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद श्री राव ने मरीजों से बातचीत भी की। सांसद ने चिकित्सकों से संसाधनों को लेकर समीक्षा भी की व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने आश्वस्त किया। सांसद श्रीराव ने बताया कि मरीजों की संख्या की अधिकता के कारण संसाधनों की चुनौती खड़ी हुई है, जिसकी पूर्ति हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु लगातार प्रयास कर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जिन मरीजों को रेमडेसीविर इंजेक्शन लगाना जरूरी है, उसके लिए जिला स्तर पर सिविल सर्जन व ड्रग इंस्पेक्टर को को अधिकृत किया गया है। सांसद ने कहा चिकित्सक, नर्स व मेडिकल स्टाफ मरीजों के लिए जी जान से जुटा हुआ है। सांसद ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी भरोसा रखें, हालात शीघ्र ही बेहतर होंगे। उन्होंने नागरिकों से घरों में रहने की अपील की। सांसद श्री राव ने शासकीय अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए संचालित मेरे अपने कैंटीन के संचालक, समाजसेवी राजू वर्मा से भी मुलाकात की, उनके अद्भुत सेवा कार्य की सराहना की एवं उन्हें व्यक्तिगत रूप से हर संभव मदद हेतु आश्वस्त किया। सांसद ने इसी तरह सभी संस्थाओं से आगे आकर लोगों की सेवा किए जाने का आह्वान भी किया।