Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सत्यापन कराए बगैर गरीबों को सरकारी दुकानों से मिलेगा 3 माह का राशन

नरसिंहपुर। जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से पात्रताधारी गरीब उपभोक्ताओं को अप्रेल, मई व जून का एकमुश्त राशन निशुल्क मिलेगा। खास बात ये है कि राशन वितरण के लिए किसी भी तरह का बायोमीट्रिक सत्यापन नहीं कराया जाएगा। हालांकि दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियम का पालन व अन्य सावधानियां रखना जरूरी किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान के प्रबंधक, विक्रेता को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अप्रेल से जून तक का एकमुश्त राशन पात्र परिवारों को प्रदान किया जाए। जिन हितग्राहियों ने अप्रेल व मई का राशन प्राप्त कर लिया है, उन्हें माह जून का राशन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिन दुकानों पर राशन की कमी हो, वहां तुरंत राशन की प्रतिपूर्ति कराई जाएगी। अभी माह जून का राशन दुकानों को जारी नहीं किया गया वहाँ भी तुरंत राशन की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
पीओएस मशीनों से होगा राशन वितरण: पात्र हितग्राहियों को पीओएस मशीन से ही राशन का वितरण किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण के लिए सक्षम शासकीय अधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति की जाकर उनकी उपस्थिति में राशन वितरित कराएंगे एवं राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की सूची जिला आपूर्ति अधिकारी या अनुविभागीय अधिकारी को देंगे। हितग्राहियों को राशन वितरण के उपरांत पावती भी दी जाएगी।
बुजुर्गों को आशीर्वाद योजना के तहत राशन: बुजुर्गों व निशक्त हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकान से आशीर्वाद योजना के अंतर्गत राशन उनके घर तक नामित व्यक्ति द्वारा पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हितग्राहियों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं रहेगी। यदि वे पोर्टेबिलिटी का लाभ चाहते हैं तो उन्हें बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही राशन दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उचित मूल्य की दुकान पर भीड़ नहीं बढ़े, इसके लिए दुकान के समय में वृद्धि की जाएगी। दुकान प्रतिदिन समय पर खुले यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।