Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा सिविल अस्पताल से गायब 5 चिकित्सकों से 24 घंटे में मांगा जवाब, निरस्त होगा पंजीयन

नरसिंहपुर। जिले की गाडरवारा सिविल अस्पताल से बिना किसी पूर्व सूचना व सक्षम अधिकारी की अनुमति के अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित 5 चिकित्सकों को सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन ने शोकाज जारी किया है। जिसमें उनसे पूछा गया है कि आपने ऐसा क्यों किया, इसका स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर प्रस्तुत करें। साथ ही तत्काल अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित होकर कार्य प्रारंभ करें। स्पष्टीकरण संतोषजनक  नहीं होने की दशा में नियमानुसार अनुशासनात्मक, पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
सीएमएचओ डॉ. जैन ने सिविल अस्पताल गाडरवारा के जिन 5 चिकित्सकों को शोकाज जारी किया है उनमें 4 मेडिकल ऑफिसर व एक सर्जिकल विशेषज्ञ हैं। सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. कस्तूरी उईके और मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीपी पंथी, डॉ. अभिनव जैन, डॉ. केएस राजपूत एवं डॉ. अनामिका जैन को नोटिस दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर शासन द्वारा एस्मा कानून लागू किया गया है। ऐसे में सिविल अस्पताल के चिकित्सकों की अनाधिकृत अनुपस्थिति को कोरोना महामारी के समय घोर लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि उक्त चिकित्सकों का कृत्य अनुशासनहीनता को दर्शाता है और मप्र सिविल सेवा नियम 1965 के प्रावधानों के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है।