नरसिंहपुर: कलेक्टर की चेतावनी-जो काम पर नहीं आ रहे चिकित्सक उनके रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त
नरसिंहपुर। कोरोना मरीजों की देखभाल करने के बजाय घरों में आराम कर रहे जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटते हैं तो उनके रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाएंगे। ये चेतावनी कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार देर शाम सिविल सर्जन कार्यालय में ली गई बैठक में दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, अन्य अधिकारी व डॉक्टर्स मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि कुछ चिकित्सक कोरोना संक्रमित होने के कारण कार्य पर नहीं आ रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ कब से कोरोना संक्रमित हैं, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य में सुधार होने के बावजूद जो चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, उन्हें नोटिस दें। इसके बाद भी अगर चिकित्सक उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए गए कि इस बैठक में जो डॉक्टर्स बुलाने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए, उनको एक दिन के लिए अवैतनिक करें। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के प्रभारी नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को प्रतिदिन की उपस्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि किल कोरोना अभियान- 2 के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा गांव- गांव जाकर सर्वे सुनिश्चित किया जावे। श्री यादव ने चिकित्सालय में प्रतिदिन होने वाली ऑक्सीजन खपत और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में प्लाज्मा ट्रांसफ्यूज करने के लिए आवश्यक उपकरण क्रय किये जायें। इसके साथ ही पिछले दो माह में जो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव होकर स्वस्थ हो चुके हैं, उनकी सूची तैयार की जाये, ताकि उनसे प्लाज्मा डोनेट करवाया जा सके।