नरसिंहपुर: रेडक्रास में जरूरी निर्माण पूरा, जल्द बिछेंगे आक्सीजन वाले बिस्तर, लिफ्ट से ऊपर-नीचे हो सकेंगे मरीज
नरसिंहपुर। जिला चिकित्सालय के नजदीक रेडक्रास भवन में जिले के मरीजों को ऑक्सीजनयुक्त 50 बेड की सुविधा शीघ्र मिलना शुरू होगी। इसके लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लिया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। ईई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि रेडक्रास भवन के प्रथम एवं द्वितीय तल पर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस भवन में पानी, बिजली, शौचालय, जनरेटर जैसी सभी सुविधायें मौजूद हैं। कलेक्टर ने बताया कि यहां ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन शीघ्र आयेगी। अधिकारी युद्ध स्तर की तैयारी करें। कलेक्टर ने बंद लिफ्ट को शुरू कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के ईएण्डएम के अधिकारियों को दिए।