नरसिंहपुर। कोरोना का संक्रमण चारों ओर फैला हुआ है। शासन-प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि लोग मास्क लगाकर ही घर से निकलें। बावजूद इसके बहुत से लोग अपने और दूसरों के स्वास्थ्य के प्रति बेपरवाह हैं। उन्हें मास्क लगाने के बजाय जुर्माना भरना मंजूर रहा है। इसके चलते ऐसे बेपरवाह लोग अब तक बतौर जुर्माना साढ़े 7 लाख रुपये दे चुके हैं।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार जिले के 8 नगरीय निकायों में 15 फरवरी से 23 अप्रेल तक की अवधि में 31 हजार 606 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही 8 नगरीय निकायों में मास्क नहीं लगाने पर 6 हजार 630 व्यक्तियों पर 7 लाख 52 हजार 66 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस अवधि में मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 824 व्यक्तियों पर एक लाख 20 हजार 850 रुपये, गाडरवारा में एक हजार 637 व्यक्तियों पर एक लाख 90 हजार 680 रुपये, करेली में 428 व्यक्तियों पर 88 हजार 400 रुपये, गोटेगांव में 288 व्यक्तियों पर 72 हजार 465 रुपये, तेंदूखेड़ा में 328 व्यक्तियों पर 18 हजार 360 रुपये, चीचली में 297 व्यक्तियों पर 12 हजार 220 रुपये, सांईखेड़ा में 408 व्यक्तियों पर 35 हजार 320 रुपये एवं सालीचौका में 364 व्यक्तियों पर 23 हजार 760 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार नरसिंहपुर में पुलिस द्वारा 2056 व्यक्तियों पर एक लाख 90 हजार 11 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 5175, गाडरवारा में 5468, करेली में 4704, गोटेगांव में 5704, तेंदूखेड़ा में 2277, चीचली में 2035, साईंखेड़ा में 2740 व सालीचौका में 1208 और नरसिंहपुर में पुलिस द्वारा 2295 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।