नरसिंहपुर। जिले के पूर्णकालिक कलेक्टर वेदप्रकाश को सिटी हॉस्पिटल जबलपुर से छुट्टी मिल गई है। श्री वेदप्रकाश रविवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित अपने सरकारी बंगले में पहुंच चुके हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार वे अभी होम आइसोलेशन में ही रहेंगे। नियमित रूप से वापस अपना पदभार संभालने में उन्हें कुछ दिन का समय लग सकता है। बता दें कि कलेक्टर वेदप्रकाश कोरोना संक्रमित हुए सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन के फर्स्ट कांटेक्ट में आने के कारण बीमार पड़ गए थे। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे लेकिन बीती 19 अप्रेल को सीटी स्कैन में उनके फेंफड़े में इंफेक्शन दिखने और शुगर की मात्रा बढ़ने के चलते जिला अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने रात को ही जबलपुर रेफर कर दिया था। इसके बाद श्री वेदप्रकाश सिटी हॉस्पिटल जबलपुर में भर्ती हो गए थे। यहां उन्हें आइसीयू में रखा गया था। हालांकि अगले 48 घंटे बाद उनकी स्थिति संभलने के बाद आइसीयू से सामान्य बिस्तर पर शिफ्ट कर दिया गया था। सिटी हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमण से वेदप्रकाश उबर जरूर चुके हैं लेकिन शुगर को कंट्रोल करना शेष है। कमजोरी के चलते उन्हें तीन-चार दिन घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई है। चिकित्सकों के इस इनपुट के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि कलेक्टर वेदप्रकाश अगले तीन-चार दिन में वापस काम पर लौट सकते हैं।