Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: हीरापुर के ग्रामीण कह रहे- गांव में असमय हो रही मौतें, कंपाउंडर के भरोसे चल रहा औषधालय

तेंदूखेड़ा। ग्राम हीरापुर में औषधालय के गेट पर लटका ताला।

नरसिंहपुर। हीरापुर गांव में कोविड के खतरे के बावजूद यहां स्थापित औषधालय सिर्फ कंपाउंडर के भरोसे है। यह कंपाउंडर गाडरवारा में निवासरत है, जो कि कभी-कभार ही दर्शन देता है। ग्रामीण इस बात से ज्यादा आक्रोशित हैं कि चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे यहां असमय ही कई मौतें हो रहीं हैं। हालांकि पिछले दिनों टीकाकरण के लिए औषधालय का ताला जरूर खुला था लेकिन जल्द ही पहले जैसी स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम हीरापुर में कोविड संक्रमण और अन्य बीमारियों की वजह से कई लोगों की असमय मौत हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों मंे डर बना है कि उन्हें समय पर इलाज और संक्रमण से बचाव के लिए जरुरी दवाईयां मिलने की सुविधा नहीं हुई तो वह भ्ाी बीमारियों की चपेट में न आ जाएं। लेकिन यहां बने औषधालय का ताला नियमित नहीं खुल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यह औषधालय डॉक्टरविहीन है और कंपाउंडर भरोसे चल रहा है। संक्रमण के मुश्किल दौर में जब अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी और आयुष विभाग का अमला सक्रिय होकर सेवाएं दे रहा है ऐसे में यहां पदस्थ कंपाउंडर की मनमर्जी चल रही है। बीते साल औषधालय से समय पर काढ़ा और दवाईयों का वितरण होने से लोगों को बीमारी से बचने में मदद मिली थी लेकिन इस बार भर्राशाही जमकर हो रही है।
गांव में कराया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव: ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों गांव मंे सर्वे कराकर टीकाकरण का कार्य किया गया था। इस दौरान कई मरीज भी सामने आए थे। संक्रमण के डर से ग्रामीण अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे है। पंचायत ने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव भ्ाी कराया है। जिससे लोगों को संक्रमण से थोड़ी राहत मिल सके।

इनका ये है कहना
औषधालय में एक कंपाउंडर पदस्थ है जो कभ्ाी-कभ्ाार ही दिखते है। वर्तमान समय में इन्हें मुख्यालय पर ही रहकर पीड़ित वर्गों के उपचार के लिए अधिकृत किया जाए।
मिथलेश राजपूत, सरपंच हीरापुर
हीरापुर आयुर्वेद औषधालय में डॉक्टर नहीं है कंपाउडर ही पदस्थ है। यदि कंपाउडर वहां पर नहीं पहुंच रहे है। पीड़ित वर्गों को लाभ्ा नहीं मिल रहा है तो इस संबंध में पता कराते है। कंपाउंडर को मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
डॉ. सुरत्ना चौहान, जिला आयुष अधिकारी नरसिंहपुर