नरसिंहपुर: ध्वस्त हो रही व्यवस्था, जिले में कर्मचारियों के साथ भी नहीं हो रहा बेहतर व्यवहार, यूं बयां की दास्तान
नरसिंहपुर। सोमवार को न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार व सीईओ जिला पंचायत को दिया है। जिसमें कर्मचारियों ने कहा है कि संक्रमणकाल में एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाइजर, बीईई, मलेरिया निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी पूरी निष्ठा से टीकाकरण, कोविड कमांड कंटोल रूम, कोविड केयर सेंटर एवं अन्य आवश्यक सेवाओं में सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच बहुत से कर्मचारी एवं उनके परिजन भी कोविड संक्रमित हो रहे है। वर्तमान में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अत्यधिक होने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं उनके स्वजनों को उपचार के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनको न ही जिला अस्पताल में उचित इलाज मिल पा रहा है और न ही भर्ती करने के लिए बेड मिल पा रहे हैं। संघ ने ज्ञापन में कहा है कि प्राय: देखने में आ रहा है कि ड्यूटीरत चिकित्सक भी विभागीय कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं। गंभीर अवस्था में भी कर्मचारियों को भर्ती के समय कोविड जांच के लिए भर्ती करने बेड, सीटी स्केन एवं आक्सीजन के लिए अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ कर्मचारियों के स्वजनों का इन्ही कारणों से निधन भी हो चुका है। वर्तमान में समस्त स्वास्थ्य विभागीय कर्मचारी कोविड संक्रमण कार्य में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में यदि कर्मचारी या उनके परिजन को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती हैं तो कर्मचारियों का मनोबल गिरता है और वह निराश होते है। इसलिए संघ की मांग है कि संक्रमणकाल में कर्मियों और उनके स्वजनों के लिए इलाज की समय पर अच्छी व्यवस्था के लिए कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालो में संघ के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।