नरसिंहपुर। मप्र के बजट में हर वर्ग के साथ किसानों को घोर निराशा हुई है। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. संजीव चांदोरकर ने आरोप लगाया कि प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में गरीब,मजदूर,किसान, मध्यम आय वर्ग, युवाओं के लिए कुछ नही है इस बजट में। डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस कि कीमतों में आग लगी है,जीवन उपयोगी हर वस्तु बेइन्तहा महंगी हो गई है पर सरकार को कोई चिंता नही।बेरोजगारी चरम पर है,रोजगार सृजन हेतु बजट में कोई प्रावधान नही। खेती किसानी के लिए लगने वाली सारी चीजें महंगी है। यूरिया,डीएपीके दाम आसमान छू रहे हैं, किसान के उत्पाद औने पौने दाम पर बिक रहे हैं। एमएसपी पर खरेदी की बात केवल जुमला है ,और इन सब के ऊपर तीन काले कृषि कानून। उन्होंने कहा कि ये संवेदन शून्य सरकार का विवेक शून्य बजट है।
इसी तरह युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटैल ने कहा कि भाजपा सरकार कमलनाथ द्वारा लाई गई जनसरोकारी योजनाओं के ऊपर अपने स्टीकर लगाने का काम कर रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सरकार द्वारा 1000 नई गौशालाओं की घोषणा करने से साफ दिखाई दे रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों की 24200 भर्ती निकाले जाने पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नई भर्तियों के निकाले जाने से कही पुराने सफल अभ्यर्थियों को प्रक्रिया से बाहर न कर दिया जाए क्योकि मुझे तो इन भर्तियों में साजिश की बू आ रही है। अगर सरकार को युवाओं की इतनी ही चिंता होती तो वो पहले पुरानी भर्तियों में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान करती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों में पर अंकुश लगाने के लिए बजट में कोई प्रावधान नही किया गया। जबकि वर्तमान परिदृश्य में महिला पुलिसकर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने एवं हर विधानसभा में नए महिला थाने खोले जाने की आवश्यकता है।