Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिला अस्पताल की सुरक्षा में तैनात एक निरीक्षक समेत 26 जवान, चप्पे-चप्पे पर नजर

Narsinghpur
खबर का असर
जिला अस्पताल में मारपीट-तोड़फोड़ की घटना के बाद जागे प्रशासन ने यहां डॉक्टर्स, कर्मचारियों सहित भ्ार्ती मरीजों की सुरक्षा के लिए एक निरीक्षक, एक एएसआइ सहित करीब 26 जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें अस्पताल चौकी का बल भी शामिल है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी निरीक्षक एनएल धुर्वे होंगे। कोतवाली थाना के एसआइ विजयपाल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए निरीक्षक एनएल धुर्वे को प्रभारी हैं और पुलिस चौकी सहित करीब 26 जवानों का बल लगा है। इनमें से दस जवान जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर चौबीस घंटे तैनात रहेंगे। वहीं अस्पताल के भीतर कोविड वार्डों में पीपीई किट पहने 10 एसएएफ के जवान ड्यूटी देंगे। इस संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे को एसपी विपुल श्रीवास्तव ने सौंपी है। कोतवाली थाना के प्रभारी विजय पाल सिंह नियमित रूप से ड्यूटी की अदला-बदली कर अधिकारियों को सूचना देंगे। विदित हो कि खबरलाइव 24 ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसमें बताया था कि पिछले चार दिन से चिकित्सक सुरक्षा मांग रहे हैं लेकिन उसे नजरअंदाज किया जा रहा था। यदि समय पर सुरक्षा मुहैया हो जाती तो यहां तोड़फोड़ जैसी वारदात नहीं होती।