नरसिंहपुर: देर रात आए तीन डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश, तेंदूखेड़ा, चीचली, गाडरवारा में होगी तैनाती

0

नरसिंहपुर। जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से रिक्त पड़े डॉक्टरों के पदों पर कलेक्टर भरत यादव ने आपात नियुक्ति करा दी है। कोविड महामारी के काल मे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तेंदूखेड़ा, चीचली और एनटीपीसी गाडरवारा के सामुदायिक अस्पताल में 1-1 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है। जिन चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश मंगलवार देर रात आए उनमें डॉ सुरभि दुबे भोपाल को चीचली में नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 7509203357 है। इसी तरह डॉ अमित जारोलिया सागर मोबाइल नम्बर 8982465419 को तेंदूखेड़ा और डॉ सुनील कौरव गोटिटोरिया गाडरवारा मोबाइल नम्बर 9131462321 की नियुक्ति एनटीपीसी गाडरवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए की गई है। ये नियुक्तियों पूर्णतः अस्थाई हैं, इनका कार्यकाल 30 जून 2021 तक रहेगा। इन्हें मानदेय मिलेगा, संविदा या पूर्णकालिक नियुक्ति के लिए ये दावा नहीं कर सकेंगे। इनका कार्यकाल घटाया या बढ़ाया जा सकेगा।
विदित हो कि 27 अप्रेल को खबर लाइव 24 ने तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व नर्स की नियुक्ति न किये जाने के संबंध में खबर प्रसारित की थी। इसे सकारात्मक रूप से संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर भरत यादव ने कुछ घंटे के भीतर ही नियुक्तियों के आदेश जारी करवा दिए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat