नरसिंहपुर। कोरोना महामारी की विपदा से मुकाबला करने में सहयोग के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में लोग सामने आ रहे है। वालेंटियर्स, समाजसेवी, स्वंयसेवी संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है। लोग सकारात्मक सोच के साथ मदद के लिये आगे आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि भारी भरकम मदद देना जरूरी है। छोटी- छोटी मदद भी इस संकटकाल में बहुत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में जिले के पिपरहा गांव में मास्क की आवश्यकता को देखते हुए वालेंटियर राधेश्याम मलाह ने निश्चिय किया कि वे गांव में ही सिलाई मशीन पर स्वयं कपड़े के मास्क बनाकर ग्रामवासियों को वितरित करेंगे। उन्होंने शुरुआत में 100 मास्क बनाए और गांव में वितरित किए। वे ग्रामीणों के घर-घर जाकर उन्हें मास्क लगाने का महत्व भी बता रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने घर- घर जाकर कोविड- 19 का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।