नरसिंहपुर। राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने जिले में सरकारी अस्पतालों/कोविड केयर वार्डों में पैरामेडिकल स्टॉफ की आवश्यकता की पूर्ति के लिए 30 लाख रुपये की राशि सांसद निधि से दी है। इस बारे में कलेक्टर आवश्यक निर्णय लेंगे।
सांसद श्री सोनी ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ की जरूरत को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। आवश्यकतानुसार और राशि भी स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में मानव संसाधन की नितांत आवश्यकता को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में मानवीय संवेदनाएं बहुत मददगार साबित होती हैं।