नरसिंहपुर: पंजाब जा रहे वैक्सीन कंटेनर को अमेटी का चालक करेली में छोड़कर भागा

0
धर्मेश शर्मा
नरसिंहपुर। देशभर में जब वैक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है ऐसे दौर में शुक्रवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। हैदराबाद से पंजाब जाने के लिए वैक्सीन का कंटेनर लेकर निकला अमेटी का चालक करेली में कंटेनर को भ्ागवान भरोसे छोड़कर भाग गया। सुबह से देर रात तक कंटेनर करेली में ही पुलिस की अभिरक्षा में रहा और जब नागपुर से दूसरा चालक आया तो कंटेनर को रवाना करने की कार्रवाई की गई। कंटेनर में वैक्सीन है इसका पता भी उस दौरान लगा जब सुबह से एक ही स्थान पर चालू खड़े कंटेनर को लोगों ने देखा और कुछ संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद जांच में सामने आया कि कंटेनर में बड़ी संख्या में वैक्सीन रखी हुईं हैं।
जिले के प्रमुख व्यवसायिक नगर करेली में नए बस स्टेंड के पास कंटेनर क्रमांक टीएन 06 क्यू 6482 को शुक्रवार की सुबह लोगों ने चालू हालत में खड़ा देखा। जब काफी देर तक कंटेनर एक ही सी हालत में ही दिखा और उसके आसपास कोई व्यक्ति नहीं दिखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करेली पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो पाया कि वाहन में सामने तरफ गर्वमेंट वैक्सीन सप्लाई भारत बायोटेक लिखा था। मामले में करेली थाना के एसआइ आशीष बोपचे ने बताया कि वाहन में वैक्सीन है और जांच में सामने आया है कि यह कंटेनर हैदराबाद से पंजाब जाने निकला था। जिसका चालक अमेठी उप्र निवासी विकास मिश्रा था जो वाहन को छोड़कर भाग गया। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कराया गया तो उसकी फोन लोकेशन नरसिंहपुर के फौजी ढाबा के आसपास मिली जहां पर जांच हुई तो पता चला कि वह मोबाइल बेंचकर चला गया था। यह कंटेनर बचई टोल प्लाजा से सुबह के वक्त निकला था जो करेली आकर खड़ा रहा। मामले में ट्रांसपोर्टर से बात हुई है और कंटेनर को ले जाने के लिए नागपुर से चालक आया है जिसके जरिए विधिवत कार्रवाई वाहन को भिजवाने कार्रवाई हो रही है। तहसीलदार नितिन राय ने बताया कि कंटेनर के मामले में पूरी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है। उसमें कितनी वैक्सीन है यह स्पष्ट नहीं है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी ने बताया कि एसी कंटेनर की मौके पर जाकर जांच की गई है और वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। यदि वैक्सीन को कुछ नुकसान की संभावना होती तो उसे फिर जबलपुर में भंडारित कराया जाता। लेकिन पुलिस ने कहा है कि दूसरा चालक आ रहा है इसलिए वैक्सीन पंजाब ही भेजी जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat