नरसिंहपुर: एसपी विपुल श्रीवास्तव का आह्वान-शादियों व कहीं कार्यक्रम में दिखे भीड़ तो पुलिस को दें सूचना
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। आम आदमी हो या फिर सरकारी कर्मचारी सभी वर्तमान मंे इससे ग्रस्त हैं। जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू जरूर लागू है लेकिन शादियों, मुंडन जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को शर्तों के साथ छूट मिली है। बावजूद इसके अधिकांश जगह देखा जा रहा है कि ऐसे कार्यक्रमों में तय संख्या से अधिक लोग जुट रहे हैं जिससे खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे जहां भी शादी समेत किसी भी ऐसे कार्यक्रम देखें जहां भीड़ लगी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि नाम बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने सभी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि मिलजुलकर ही कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है।