Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: इस पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बन रही थी योजना, पुलिस के हत्थे चढ़े 5 लोग 

नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम गांगई स्थित एक पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे 5 लोगों को चीचली पुलिस ने हथियारों सहित पकड़ा है। जिनसे बका, सब्बल, तलवार, लोहे की राड सहित अन्य हथियार बरामद किए है। पांचो आरोपित गांगई-छैनाकछार रोड पर स्थित शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवाल के अंदर बैठकर घटना को अंजाम देने योजना बना रहे थ्ो।
चीचली थाना पुलिस को गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांगई-छैनाकछार रोड पर स्थित स्कूल परिसर मंे बैठकर गांगई स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एसडीओपी ओपी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय खोब्रागड़े, एएसआइ जितेंद्र सिंह, राजकुमार दीक्षित, आरक्षक चेतन तंतुवाय, सोबरन सिंह, मोहित यादव, राजेश, कमलेश एवं प्रदीप की दो टीमों ने स्कूल की घेराबंदी की। टीम ने बाउंड्रीवाल के अंदर बैठे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो सभी भागने लगे लेकिन पीछा करते हुए पुलिस ने मधुर उर्फ रूपनारायण पिता मेहबान सिंह निवासी मगरमुहां, अमित पिता उमाशंकर ताम्रकार निवासी जैन मंदिर के पास चीचली, अबरू उर्फ आबिद पिता मिठ्ठू खान निवासी खिरका मोहल्ला चीचली, तालिब उर्फ शेख तैयब पिता शेख सिकंदर निवासी खिरका मोहल्ला चीचली,एवं टिल्लू उर्फं राहुल कहार पिता हीरालाल कहार निवासी धरम चौक चीचली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह सभ्ाी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।पुलिस ने आरोपियों से हथियार सहित 4 मोबाइल, एक बाइक क्रमांक एमपी 49 एमक्यू 5637 भ्ाी बरामद की है। सभी के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले में सफलता पाने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।