Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। करेली शहर में करीब 8 करोड़ रुपये मूल्य की कोवैक्सीन से भरे कंटेनर को पुलिस ने शुक्रवार सुबह लावारिस हालत में जब्त किया था। इसका चालक अपना मोबाइल पेड़ की डाल पर लटकाकर भाग गया था। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार शनिवार को पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि वह ट्रक छोड़ने के बाद ग्वालियर गया था। यहां से उसने अपने किसी दोस्त का मोबाइल लेकर पिता से बात भी की थी, लेकिन वह है कहां, इसे लेकर अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिवार के सदस्यों, ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालकों से हुई बातचीत के आधार पर अब करेली पुलिस की थ्योरी कह रही है कि पारिवारिक कलह और कंपनी से छुट्टी न मिलने के बाद चालक परमानंद मिश्रा अमेठी जिला उप्र निवासी ने ये कदम उठाया होगा।
शुक्रवार को नए बस स्टेंड के पास भारत बायोटेक की करीब ढाई लाख डोज से भरी वैक्सीन का कंटेनर क्रमांक टीनए 06 क्यू 6482 लावारिस हालत में मिला था। अच्छी बात ये रही कि चालक भागने के पहले कंटेनर का एसी चालू करके गया था, जिसके कारण ये वैक्सीन सुरक्षित रही, गर्मी में खराब नहीं हुई। ये कंटेनर हैदराबाद से करनाल हरियाणा की ओर जा रहा था। कंटेनर के नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर सूरजकुमार से बात कर चालक के लापता होने की जानकारी दी तो हैदराबाद से आ रहे कंपनी के ही एक अन्य ट्रक से कुछ ही घंटों में दूसरे चालक दयानंद मौरिया को करेली भेज दिया, जो शुक्रवार रात को ही कंटेनर लेकर रवाना हो गया।