Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में 400 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन पैदा करने वाले प्लांट को लेकर पिछले दिनों सांसद राव उदयप्रताप ने 15 दिन के भीतर ये सौगात मिलने की बात कही थी। इस लिहाज ये प्लांट 5 मई तक चालू होना था, लेकिन हकीकत ये है कि इस प्लांट को लगाने के लिए अभी तक कागजी कार्रवाई ही पूरी नहीं हुई है। स्वास्थ्य महकमा अभी तक सिर्फ स्थानभर का चयन कर पाया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार औरंगाबाद की कंपनी इस आक्सीजन संयंत्र को लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजेगी। हालांकि टीम कब आएगी, इसका उनके पास एक ही जवाब है कि जब कागजी कार्रवाई पूरी होगी। विदित हो कि जिला अस्पताल में ये आक्सीजन संयंत्र करीब एक करोड़ 52 लाख रुपये से स्थापित किया जाना है। इसका उद्देश्य जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए आक्सीजन की खपत पूरा करना है। इस प्लांट को लगाने का काम औरंगाबाद की एरोक्स प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को मिला है। अधिकारियों का कहना है कि प्लांट जल्द से जल्द लगे इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं। बहरहाल पिछले 15 दिन से चल रही कागजी कार्रवाई कब तक पूरी होती है, ये देखना शेष है