Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस के पदाधिकारियों की चुप्पी ने कार्यकर्ताओं को आक्रोशित कर रखा था। वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर किरकिरी हो रही थी। इसे देखते हुए आखिरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल को मोर्चा संभालना पड़ गया है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक, एसपी नरसिंहपुर से सूदखोरों पर कार्रवाई करने और डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ को इंसाफ दिलाने के लिए ट्वीट किए। देवेंद्र पटेल गुड्डू के अचानक से मोर्चे पर आने से युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की चुप्पी को दरकिनार करते हुए सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दे दिया। कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व युकां अध्यक्ष भोला ठाकुर के नेतृत्व में परेश शर्मा, वैभव सरावगी ने ज्ञापन सौंपा। शेष कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर ज्ञापन में लिए गए थे। इनमें अभिषेक चतुर्वेदी, प्रभात, देवेंद्र प्रजापति, राजीव राणा, रामगोपाल, जित्तू पटेल, रामगोपाल साहू, विकास पचौरी, सुरेंद्र पटेल आदि प्रमुख थे। ज्ञापन में डॉ. सिद्धाथ तिगनाथ को आत्महत्या के लिए बाध्य करने वाले सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, उन्हें जेल भेजने की मांग की गई है, ताकि अन्य कोई डॉ. सिद्धार्थ की तरह सूदखोरों का शिकार न बन सके, उसका परिवार तबाह न हो सके। आज-कल में अन्य राजनीतिक संगठनों के लोग भी ज्ञापन देने की तैयारी में हैं।