नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय की मेन रोड पर मंगलवार एसडीएम राधेश्याम बघेल ने पैदल मार्च के दौरान अपना आपा खो दिया। बघेल ने कैलाश मेडिकल के पास आधा शटर उठा देख एक घर-दुकान में रहने वालों को बाहर निकालकर सार्वजनिक रूप से मां-बहन की गालियां दी। जबकि गाली खाने वाले लोग लगातार ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि दुकान के साथ ही यही उनका घर भी है और उनकी बिटिया दवा लेने बाहर निकली है इसलिए ये शटर उठाया गया है। बावजूद इसके पुलिस बल से घिरे एसडीएम बघेल असभ्यता की सारी हदें पार करते नजर आए। पूरी घटना का वहां मौजूद एक गैरतमंद व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जिसके चलते एसडीएम के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शहर की सड़कों पर निरीक्षण करने निकले एसडीएम बघेल जैसे ही सिंहपुर चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें जैन परिवार की दुकान कम घर की एक शटर आधी खुली नजर आई। तत्काल उन्होंने पुलिसकर्मियों की मदद से अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला। बिना ये जाने कि शटर क्यों खोली एसडीएम बघेल मां-बहन के उच्चारण वाली गालियां देने लगे। वे वीडियो में मां-बहन की गलियां देकर ये कहते नजर आ रहे हैं कि तुम्हारी वजह से ही परेशानी हो रही है। जबकि गाली खाने वाले लोग लगातार उन्हें ये बताते रहे कि सामने दुकान पर उनकी बेटी दवा लेने गई है, दुकान के अलावा यही उनका घर भी है, और यही निकासी, प्रवेश द्वार भी। बावजूद इनके अधिकारी जुंग में अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे।