Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिले में 18  वर्ष से अधिक के नागरिकों का कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नरसिंहपुर जिले में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगा कर एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में कलेक्टर वेद प्रकाश की मौजूदगी में टीकाकरण का शुभारंभ बुधवार 5 मई को किया गया। यहां 6 मई को भी टीकाकरण की सुविधा रहेगी। कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कोविड- 19 का टीका लगवाने पहुंचे नागरिकों से चर्चा की और खासतौर पर युवाओं को वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। पहले दिन 18 वर्ष से अधिक आयु के 94 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इसके लिये इन नागरिकों ने पूर्व में ही कोविन पोर्टल पर पंजीयन करा लिया था।
पहले दिन युवाओं ने उत्साह के साथ कोविड- 19 का टीका लगवाया। युवाओं ने 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाये जाने की शुरूआत किये जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग का अमला और वालेंटियर्स मौजूद थे।