शासकीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने पर स्वस्थ होने तक घर में कोरंटाइन रहेंगे
नरसिंहपुरl जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये अपर जिला दण्डाधिकारी मनोज ठाकुर ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देशित किया है कि यदि जिला प्रमुख एवं उनके अधीनस्थ स्टॉफ में से अगर कोई कर्मचारी अथवा उनके परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो जाता है, तो वह कर्मचारी चिकित्सक की सलाह पर स्वस्थ होने तक घर में कोरंटाइन रहेंगे।
उक्त स्थिति में भी अगर कोई कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।