नरसिहपुर । पूर्व ऊर्जा मंत्री एंव गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति द्वारा लगातार गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के लोगो व संंबंधित विभागों एवं शासन प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाकर जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में 8 लाख व इसके बाद 10 लाख रूपये की राशि कोरोना से बचाव के संबंध में आवश्यक सामग्री व स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए दिए गए थे। इसी क्रम में श्री प्रजापति ने अब 25 लाख रूपये विधायक निधि से स्वीकृत कर जिला योजना अधिकारी को पत्र लिखा है पत्र में शीघ्र राशि जारी करने को कहा गया है। इस राशि से करकबेल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 10 बिस्तर के लिए हॉल निर्माण हेतु 12.50 लाख रूपये एंव बरहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में 10 बिस्तर के लिये भी कक्ष हाल निर्माण का कार्य के लिए 12.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। श्री प्रजापति ने अपेक्षा की है कि शीघ्र राशि जारी कर दी जायेगी। आपने सभी से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने की अपील है।