Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: एक्शन मोड में बिजली विभाग, 500 रुपये से अधिक बकाया न देने वालों के कनेक्शन कटना शुरू

नरसिंहपुर। जिले में बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चल रहा है। जिसमें अब मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नरसिंहपुर शहर में भी बकाया राशि वसूल करने की कार्रवाई गुरुवार से शुरू कर दी है। विभाग द्वारा इस वसूली अभियान में 500 रूपये से अधिक की बकाया बिल राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही घर-घर जाकर मीटरों की जांच भी हो रही है। गुरुवार को शहरी क्षेत्र के तहत रौंसरा, नकटुआ, पुराना नरसिंहपुर, सांकल रोड पर लाइन काटने, बिल वसूल करने अभियान चलाया गया। जिससे बकायादारों में हड़कंप की स्थिति रही।
विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान के दौरान चोरी की बिजली का उपयोग करने वालों पर भ्ाी कार्रवाई की जा रही है। विभाग का मानना है कि शहरी क्षेत्र में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली का उपयोग करने वालों की संख्या अधिक है। जिससे वसूली अभियान में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच भी की जा रही है। मीटर की जांच का कार्य सर्तकता विभाग द्वारा की जा रही है। बीते माह में नरसिंहपुर शहर वितरण केंद्र में 52 उपभोक्ताओं के मीटर में छेड़छाड़ का प्रकरण बनाया गया है। उन सभी उपभोक्ताओं को जुर्माना राशि जमा करने के लिए नोटिस दिए गए है। साथ ही उन सभी उपभोक्ताओं की लाइन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग यह भ्ाी जांच कर रहा है कि मीटर से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति अथवा गैंग कौन है। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कार्यपालन अभियंता ने ने सभी उपभोक्ताओं से कहा है कि वह समय पर अपना बकाया बिजली जमा कर लाइन कटने की कार्रवाई से बचें।