नरसिंहपुर : जरुरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचाकर दी जा रही मदद
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। कोविडकाल में जरुरतमंदों की मदद के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर लोगों को दवाईयां, भोजन, राशन आदि सामग्री पहुंचा रहे है ताकि संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति को मदद मिल सके। नगर के हाजी यूनिस मालगुजार द्वारा भी शहरी क्षेत्र के असहाय, जरुरतमंदों की मदद राशन वितरण कर की जा रही है। राशन के साथ वह लोगों को फल भ्ाी दे रहे है। हाजी यूनिस ने बताया कि लोगों को अपनी जरुरतों की पूर्ति के लिए घरों से बाहर न निकलना पड़े इसके लिए उन्हांेने अपना मोबाइल नंबर भी लोगों को दे दिया है ताकि वह अपनी जरुरतों के संबंध में फोनकर सूचना दे सकें ताकि राशन, फल सहित अन्य जो भ्ाी मदद है उसकी पूर्ति यथासंभव उनके घर पर जाकर दी जा सके।
हाजी के अनुसार उनके द्वारा लोगों को राशन के जो पैकेट बनाकर दिए जा रहे हैं उसमें एक किलो चना, एक किलो प्याज, तेल, आलू, तरबूज, नमक, मसाला सहित अन्य सामग्री रखी जा रही है। राशन वितरण कार्य में परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोग कर रहे है। हमारा प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों को अपने स्तर से मदद पहुंचाई जाए क्योंकि संकट के इस दौर में जरुरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।