Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: सूदखोरों के खिलाफ पूर्व विधायक साधना स्थापक बोलीं-पीड़ित शिकायत करें हम उनके साथ

डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ के जीवित अवस्था का चित्र। 

नरसिंहपुर। डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ मामले में सूदखोरी के घिघौने रूप ने समाज के हर वर्ग को हिलाकर रख दिया है। खुद सत्ता पक्ष के नेता भी सूदखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की पैरवी करने लगे हैं। इन्हीं में से एक गाडरवारा की पूर्व विधायक साधना स्थापक भी हैं। श्रीमती स्थापक ने डॉ. तिगनाथ को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले सभी सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए गृहमंत्री तक से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के उन लोगों से भी सामने आने का आह्वान किया है जो किसी मजबूरीवश सूदखोरों के चंगुल में फंस गए हैं। ये सूदखोर उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। श्रीमती स्थापक ने कहा कि सूदखोरों से त्रस्त लोग सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचें और अपनी शिकायतें दें ताकि उन्हें समय रहते सूदखोरों के चंगुल में बचाया जा सके। विदित हो कि सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई के लिए युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुणाल चौधरी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू भी मुख्यमंत्री समेत पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ को प्रताड़ित करने वाले सूदखोरों के चंगुल में और कौन-कौन लोग फंसे हैं, इसकी जांच भी कराई जा रही है।