नरसिंहपुर : कलेक्टर, एसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

0


नरसिंहपुर।  कलेक्टर वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने सोमवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवं एसपी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरपा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर (बड़ा) का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों को निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट का वितरण लगातार होता रहे। गांवों में लगातार भ्रमण कर जहां सक्रिय केस है वहां रेड जोन बनाकर व कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जावे।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरपा में उन्होंने किल कोरोना अभियान के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने बीएमओ डॉ. भनारे से इस संबंध में पूछा। डॉ. भनारे ने बताया कि सर्वे दल एवं पर्यवेक्षण दल लगातार सर्वे कार्य कर रहा है। उन्होंने सर्वे दल से विगत दिवस के सर्वे की जानकारी ली। सर्वे दल द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं देने पर कलेक्टर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सर्वे कार्य गंभीरता से करवाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर बड़ा में संचालित फीवर क्लीनिक की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खुरपा में 20 और सिंहपुर में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बिस्तर बढ़ाने की तैयारियां करने के निर्देश भी बीएमओ को दिये। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान किल कोरोना अभियान में प्रगति लाने के निर्देश सर्वे दलों और स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत देवेंद्र दीक्षित, ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर और मैदानी अमला मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat