सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुरपा में उन्होंने किल कोरोना अभियान के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने बीएमओ डॉ. भनारे से इस संबंध में पूछा। डॉ. भनारे ने बताया कि सर्वे दल एवं पर्यवेक्षण दल लगातार सर्वे कार्य कर रहा है। उन्होंने सर्वे दल से विगत दिवस के सर्वे की जानकारी ली। सर्वे दल द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं देने पर कलेक्टर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सर्वे कार्य गंभीरता से करवाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर बड़ा में संचालित फीवर क्लीनिक की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खुरपा में 20 और सिंहपुर में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बिस्तर बढ़ाने की तैयारियां करने के निर्देश भी बीएमओ को दिये। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान किल कोरोना अभियान में प्रगति लाने के निर्देश सर्वे दलों और स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत देवेंद्र दीक्षित, ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर और मैदानी अमला मौजूद था।