कोविड के दौरान अनाथ हुये बच्चों के लिये राज्य स्तर से हेल्प लाइन सुविधा शुरू

0

नरसिंहपुर। कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिये प्रदेश में राज्य स्तर से हेल्प लाइन सुविधा शुरू की गई है। देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले ऐसे विपरीत परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों की सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 181, वाट्सएप 9407896571 और ईमेल- scpshelpline@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। ताकि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले विपरीत परिस्थितियों में रह रहे बच्चे आवश्यक सहायता से वंचित नहीं रहें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोविड महामारी के कारण अनेक बच्चों के माता-पिता की मृत्यु होने और इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई व्यक्ति नहीं होने की सूचना मिलने और कई बच्चों के माता-पिता के कोविड से पीडि़त होकर अस्पतालों में भर्ती रहने के दौरान देखरेख की आवश्यकता वाले बच्चों की  जानकारी मिलने पर उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त हेल्पलाइन शुरू की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat