नरसिंहपुर : जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए बेड की उपलब्धता

0

नरसिंहपुर।  जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव ने बताया कि 10 मई की रात्रि 8.30 बजे की स्थिति में कोविड- 19 से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों के लिए जिले की 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 647 बेड में से 426 भरे व 221 बेड रिक्त हैं। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर (डीसीएचसी) में उपलब्ध 200 बेड में से 14 बेड रिक्त हैं। इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 188 बेड में से 174 बेड भरे व 14 बेड रिक्त हैं और सभी 12 आईसीयू बेड भरे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभाग नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज में उपलब्ध 30 बेड में से 7 भरे हैं, 23 रिक्त हैं। प्रायवेट अग्रवाल हॉस्पिटल में उपलब्ध 30 में से 28 बेड भरे हैं व 2 बेड रिक्त हैं, इनमें 14 सामान्य बेड में से 12 भरे व 2 बेड रिक्त हैं और ऑक्सीजन सहित सभी 16 बेड भरे हैं। प्रायवेट नीखरा हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी 30 बेड भरे हैं, इनमें ऑक्सीजन सहित 22 बेड व 8 आईसीयू बेड शामिल हैं। प्रायवेट पराडकर हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 20 बेड भरे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में उपलब्ध 30 बेड में से 15 बेड रिक्त हैं। इनमें ऑक्सीजन सहित 15 बेड में से 12 बेड भरे हैं व सामान्य 12 बेड रिक्त हैं।
अनुभाग गाडरवारा में कोविड केयर सेंटर जीवन ज्योति हॉस्पिटल एनटीपीसी गाडरवारा में उपलब्ध 60 बेड में से 39 बेड भरे व 21 रिक्त हैं। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त सभी 35 बेड भरे हैं। सिविल अस्पताल गाडरवारा में उपलब्ध 75 बेड में से 33 बेड रिक्त हैं, इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 50 बेड में से 31 भरे व 19 रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चीचली में उपलब्ध 10 बेड में से 3 सामान्य बेड और 4 ऑक्सीजन युक्त बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में उपलब्ध 10 बेड में से 4 सामान्य बेड और 5 ऑक्सीजन युक्त बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांईखेड़ा में उपलब्ध 10 बेड में 2 सामान्य बेड रिक्त हैं और ऑक्सीजन सहित 5 बेड में से 3 बेड रिक्त हैं। एनआरएलएम भवन सांईखेड़ा में उपलब्ध सभी 22 बेड में से 2 भरे एवं 20 बेड रिक्त हैं।
अनुभाग तेंदूखेड़ा में सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तेंदूखेड़ा में उपलब्ध सभी 30 बेड में से 3 भरे व 27 रिक्त हैं। स्वास्थ्य केंद्र रोंसरा में उपलब्ध 10 बेड में से 6 रिक्त हैं, इनमें 4 सामान्य बेड रिक्त हैं। इसी तरह यहां ऑक्सीजन सहित उपलब्ध 5 बेड में से 3 बेड भरे व 2 बेड रिक्त हैं। और सामुदायिक स्वास्‍थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में उपलब्ध 20 बेड में से 9 सामान्य बेड रिक्त हैं और ऑक्सीजन युक्त 6 बेड भरे हैं व 4 बेड रिक्त हैं।
अनुभाग गोटेगांव में आदिवासी कन्या छात्रावास कुम्हड़ाखेड़ा गोटेगांव में उपलब्ध सभी 20 बेड में से 6 बेड भरे व 14 रिक्त हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में ऑक्सीजन युक्त उपलब्ध सभी 10 बेड भरे हैं। श्रीधाम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त सभी 30 बेड में 18 बेड भरे हैं व 12 बेड रिक्त हैं।
इस तरह जिले की उक्त 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 211 सामान्य बेड में से 155 बेड रिक्त हैं और 56 बेड भरे हैं। ऑक्सीजन सहित 416 बेड में से 66 बेड रिक्त हैं और 350 भरे हैं। आईसीयू वाले सभी 20 बेड भरे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat