Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिले के मरीजों की सांसें न हों कम, इसके लिए मोनू पटेल ने खुद के खर्चे से मंगाए 19 आक्सीजन कंसंट्रेटर

गोटेगांव। पीपीई किट में मरीजों से मिलते हुए मोनू पटेल।

नरसिंहपुर। कोरोना से बने संकट की घड़ी में मरीजों को राहत देने निरंतर कार्य कर रहे भाजपा के युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह उर्फ मोनू पटेल ने 19 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं। जिससे जरुरतमंद मरीजों को आक्सीजन का संकट न रहे। मोनू केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र हैं। वे वर्तमान में किसी राजनैतिक पद पर न होते हुए भी समाजसेवा में जुटे हुए हैं।

गोटेगांव। जरुरतमंदों को मदद पहुंचाने कार्य करते हुए युवा नेता।

विगत दिवस मोनू द्वारा जो 19 आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें जिले के जरूरतमंदों के इलाज के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। उनमें 9 गोटेगांव में, 4 मशीनें सात लीटर की करेली में, 2 मशीनें सात लीटर की बरमान में व 1 मशीन सात लीटर की आमगांव बडा में मरीजों के लिए उपलब्ध कराई है। जबकि अन्य और मशीनें जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। इसके अलावा भी श्री पटेल द्वारा कोरोनाकाल की शुरुआत से ही जरूरतमंदों को भोजन एवं गरीब परिवारों के लिए राशन की पूर्ति की जा रही है। जिसमें प्रतिदिन मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा भोजन के पैकेट अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके स्वजनों तक पहुंचाए जा रहे है। इसके अलावा शासकीय एवं निजी अस्पताल में जरूरतमंदों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं है। वे अब तक 30 आक्सीजन जंबो सिलिंडर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में, 10 सिलिंडर श्रीधाम अस्पताल में,  10 सिलिंडर शासकीय अस्पताल के अलावा 17 आक्सीजन सिलिंडर जबलपुर के स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल को दे चुके है। श्री पटेल का कहना है कि उनके द्वारा जिले से जो भ्ाी मरीज जबलपुर भेजे जाते है उनका खर्च भ्ाी वह स्वयं वहन कर रहे है। प्रतिदिन 10 से 12 मरीज जबलपुर इलाज के लिए रेफर होते हैं। वे मानते है कि यह उनकी खुशनसीबी है कि वह लोगांे की मदद कर पा रहे है। अब तक 100 से अधिक लोगों को प्लाजमा प्रदान करा चुके है। जिन जरूरतमंदों तक हमारी भोजन राशन सेवा मदद नहीं पहुंच पा रही हैं उनसे जानकारी लेकर उन तक मदद पहुंचाई जा रही है। ज्ञात रहे कुछ दिनों पहले युवा नेता श्री पटेल ने संक्रमणकाल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं न मिलने और उनकी समस्याओं का निराकरण न होने पर  प्रदेश सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था। लोगों के बीच सेवाकार्य करते हुए वह स्वयं भी संक्रमित हो चुके है और स्वस्थ्य होने के बाद फिर लोगों की सेवा में जुटे है। उनका कहना है कि जरुरतमंदों की सेवा का यह क्रम उनका निरंतर चलता रहेगा।