नरसिंहपुर: चोरी-भ्रष्टाचार के मामले दबाने की जुगत, मामला राव चंद्रप्रताप के घर मिले लाखों के बिजली सामानों का
इनका ये रहा कहनाहमने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। कलेक्टर साहब ने जब्त बिजली के सामानों व कीमती लकड़ियों की जांच का जिम्मा बिजली विभाग व वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा था। जांच रिपोर्ट इन अधिकारियों को सीधे कलेक्टर के समक्ष पेश की जानी थी। अब इसमें क्या हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।राधेश्याम बघेल, एसडीएम, नरसिंहपुर।हां, जब्त बिजली सामानों के मामले में जांच के आदेश तो हुए थे। मैं पता करता हूं किसने जांच की है। मैं आपको थोड़ी देर बाद कॉल करके बताता हूं कि जांच की स्थिति क्या है। अभी तो हम 10 फीसद स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं।संजय सोलंकी, अधीक्षण यंत्री, विद्युत विभाग, नरसिंहपुर।चंद्रभान सिंह लोधी के यहां वन संपदा तो जब्त हुई थी, ये भी सही है कि तब वे इन सामानों के बिल पेश नहीं कर पाए थे। कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश भी किए थे। मैं पता करता हूं कि जांच में क्या निकला।महेंद्र सिंह उइके, डीएफओ, नरसिंहपुर वन मंडल।