Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। मुख्यालय से लगे ग्राम सिंहपुरबड़ा में एक ग्रामीण ने अपनी बीमार पत्नी को कुल्हाड़ी के डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शुक्रवार-शनिवार की रात मौत हो गई। मामले में स्टेशनगंज पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया और वह डंडा भ्ाी जब्त किया जिससे मारपीट की गई थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल करने की कार्रवाई की है।
घटना में स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि सिंहपुरबड़ा निवासी लक्ष्मीबाई ठाकुर 35 वर्ष कई दिनों से सर्दी-खांसी सहित अन्य रोगों से पीड़ित थी। जिसके साथ उसके पति सोमनाथ पिता नोकेलाल ठाकुर 38 वर्ष ने शुक्रवार की रात कुल्हाड़ी के डंडे से बेरहमी से मारपीट की थी। साथ ही उसने डंडे को पत्नी के मुंह में ठूंस दिया था जिससे उसके मुंह और नाक से खून आने लगा था। गंभ्ाीर हालत में लक्ष्मीबाई को जिला अस्पताल में भर्ती किया था जहां रात्रि करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के भाई गुलशन 25 एवं उसके पिता बुद्धूलाल ठाकुर निवासी हिनौतिया ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें मृतका के साथ हुई घटना को बताया गया। महिला के मौत होने पर उसके पति सोमनाथ के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला के गले की श्वांस नली फटने से मौत हुई है। मामले में एसआइ बीएस ठाकुर द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की गई है।