नरसिंहपुर: 10 दिन में गन्ना किसानों को नहीं मिला भुगतान तो सील हो जाएगी नयागांव बड़गुवां की शुगर-गुड़ फैक्टरी

0

नरसिंहपुर। बड़गुवां फैक्टरी में प्रदर्शन करते गन्न्ा उत्पादक किसान।

नरसिंहपुर। कोरोनाकाल में खेती-किसानी सब ठप है वहीं शुगर मिलों में लंबित बकाया देने में भी संचालक आनाकानी कर रहे हैं। इसके चलते गन्ना उत्पादकों में रोष देखा जा रहा है। सोमवार को इसी के चलते नयागांव बड़गवां स्थित गुड़-शक्कर फैक्टरी में किसानों ने हंगामा कर दिया। वे लगातार लंबित भुगतान की मांग कर रहे थे।
जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बड़गुवां में सुबह 11-साढ़े 11 बजे पहुंचे स्थानीय किसानों ने फैक्टरी प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उनका कहना था कि प्रबंधन द्वारा गन्ना खरीदी के बाद वादे के अनुरूप अभी तक भुगतान नहीं किया है। प्रबंधक भुगतान के लिए लगातार झूठे आश्वासन दे रहा है। किसानों का कहना रहा कि कोरोना कर्फ्यूकाल में उन्हें घर-परिवार चलाने के लिए पैसे की सख्त जरूरत है। बावजूद इसके अपनी ही रकम पाने के लिए उन्हें फैक्टरी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हंगामे के दौरान गन्ना उत्पादक किसानों ने फैक्टरी परिसर में ही धरना-प्रदर्शन किया। वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से मौके पर आने की मांग करते रहे। इस बात की सूचना मिलते ही नरसिंहपुर एसडीएम राधेश्याम बघेल दोपहर करीब 1 बजे फैक्टरी में पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से बातचीत की, किसानों ने एसडीएम को बताया कि फैक्टरी प्रबंधन पर करीब 5 करोड़ का भुगतान बताया है। इस पर अधिकारी ने किसानों को जल्द से जल्द भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर प्रबंधन भुगतान नहीं करता है तो फैक्टरी सील कर दी जाएगी। एसडीएम की समझाइश के बाद किसानों ने अपना घेराव खत्म किया और अपने-अपने घरों की ओर लौटे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat