Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: भारी बारिश से सतधारा पुल के ऊपर बहा पानी, भीगा समर्थन मूल्य का गेहूं, गाज से एक की मौत

नरसिंहपुर। बरमान के सतधारा पुल की सड़क पर भरा बरसाती पानी।

नरसिंहपुर। जिले में चक्रवाती तूफान के असर से आंधी, बारिश का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को हालात ये रहे कि भारी बारिश के चलते गली-मोहल्लों में जलप्लावन की स्थिति बन गई। बरमान स्थित सतधारा पुल पर बरसाती पानी देर शाम तक बहता रहा। वहीं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं भी विभिन्न् केंद्रों पर भीगकर बर्बाद हो गया। कोठिया गांव मंे आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत भी हो गई।

मंगलवार की सुबह से जिले भर में मौसम खराब रहा और सोमवार की रात को जिस तरह रूक-रूककर बारिश होती रही उसी तर्ज पर दिन की शुरुआत हुई। नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा तहसील के कई हिस्सों में जोरदार बारिश रही। तूफान का असर सर्वाधिक नर्मदाचंल क्षेत्र में देखने मिल रहा है जहां पर तेज आकाशीय गर्जना के साथ हवाओं की रफ्तार अधिक है और बारिश का दौर लगातार जारी है। लगातार मौसम ख्ाराब होने एवं बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के कारण बिजली की आपूर्ति भी लगातार बाधित हो रही है। जिससे लोगों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिले में तूफान के असर से जो बारिश हो रही है उसने लोगों को खंडवृष्टि की याद दिला दी है। हालात यह कि मंगलवार की दोपहर जब नर्मदाचंल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो रही थी तो गोटेगांव में धूप खिली थी। बारिश के कारण किसान भ्ाी मूंग और उड़द, गन्न्ा की फसल को लेकर चिंतित है।
सतधारा पुल के ऊपर भरा पानी: मंगलवार को बरमान कस्बे में जोरदार हुई बारिश ने गली-मोहल्लों में जलभराव की स्थिति निर्मित कर दी। नर्मदा के सतधारा पुल के ऊपर सड़क पर बरसाती पानी का भराव देखा गया। इस स्थिति को देखते हुए पुल से आवागमन थमा रहा। जरूरी कामों से निकलने वाले लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद बड़े पुल से आना-जाना किया।
खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाओं की पोल खुली: पिछले तीन दिन से जिले में बिगड़े मौसम के बावजूद गेहूं खरीदी केंद्रों पर उपज को सुरक्षित रखने के कोई इंतजाम नहीं किए गए। न ही खरीदे गए गेहूं को आसपास के गोदामों में भंडारित करने में जिला विपणन अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों ने रुचि दिखाई। जबकि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने दो दिन पहले ही बिगड़े मौसम को देखते हुए 20 मई तक गेहूं खरीदी पर रोक लगा दी थी। मंगलवार को हुई बारिश के चलते जिले के कई खरीदी केंद्रों में खरीदा गया गेहूं, बारदानों समेत भीग गया। कहीं-कहीं तो हालात ये रहे कि परिसर में पानी भरने से गेहूं की बोरियां फट गईं और उपज भी बर्बाद हो गई।
बिजली गिरने से कोठिया गांव में एक की मौत: कौड़िया।  बिगड़े मौसम के बीच बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम कोठिया गांव का है। जानकारी के अनुसार शाम करीब 4.30 बजे तेज आंधी और बारिश हो रही थी, इसी बीच कोठिया निवासी राजू पिता मुन्नालाल किरार पर आकाशीय बिजली गिर गई। हासदे के बाद युवक बुरी तरह से झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे गाड़रवारा अस्पताल में ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही  सांसें रुक गई। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
स्वजनों के मुताबिक युवक खेती के कार्य करने खेत गया था तभी बारिस होने लगी बारिस से बचने बबूल के वृक्ष के नीचे वह खड़ा हो गया। अचानक आसमान से तेज बिजली कड़की और राजू पर गिर गई। इस घटना से पूरे गांव में मातमी माहौल है।